चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ यानी सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत, दो स्टाफ और पांच सुरक्षा गार्ड के साथ एक स्पेशल एयरक्राफ्ट के 3602 से तमिलनाडु के सुलूर के लिए उड़ान भरते हैं. जनरल बिपिन रावत को बुधवार शाम को ही वेलिंग्टन में मौजूद डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ़ कॉलेज में एक कैडेट इंटरैक्शन प्रोग्राम में बतौर चीफ़ गेस्ट हिस्सा लेना था. जनरल रावत और उनकी पत्नी के अलावा स्पेशल एयरक्राफ्ट में उनके साथ सीडीएस के डिफेंस असिस्टेंट ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, एसओ सीडीएस लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, पीएसओ एनके गुरसेवक सिंह, पीएसओ एनके जितेंद्र कुमार, पीएसओ एलएनके विवेक कुमार, पीएसओ एलएनके बी साई तेजा और पीएसओ हवलदार सतपाल शामिल थे. काफी कम लोगों को मालूम है कि CDS रावत का जो क्रैश चॉपर हुआ है, उसे पीएम मोदी भी इस्तेमाल कर चुके हैं.
Chief of Defense Staff i.e. CDS Bipin Rawat along with his wife Madhulika Rawat, two staff and five security guards crashed in a special aircraft 3602 while flying to Sulur in Tamil Nadu. Many less people know this that PM Modi has also used CDS Bipin Rawat's chopper which got crashed. Watch Video