63 साल की उम्र में जनरल बिपिन रावत का निधन हुआ. अपने जीवन के 43 वर्ष जनरल रावत ने सेना के नाम किए. 1978 में सेना में आए और सीडीएस के ओहदे तक पहुंचे. इसे आप संयोग कहे या कुछ और दिसंबर महीने में जनरल रावत ने सेना ज्वाइंन की, दिसंबर महीने में सेना अध्यक्ष बने, दिसंबर महीने में ही सीडीएस बने थे और दिसंबर महीने में ही अगले साल उन्हें रिटायर होना था लेकिन उससे पहले दिसंबर महीने में ही उनका निधन हो गया. आखिर दिसंबर महीने में ऐसा क्या है, उनके जीवन से जुड़े इस महीने की कहानी दिखाते हैं.
General Bipin Rawat died in a helicopter crash on 8 December. He was appointed as the country's first chief of defence staff (CDS) in December 2019. He joined military unit in December 1978. Bipin Rawat had a strange connection with December.