भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में इस दुर्घटना की जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने बताया कि कुन्नूर में विमान हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 12 लोगों की जान गई. देखें और क्या बोले राजनाथ सिंह.
Defence Minister Rajnath Singh today made a statement in Parliament on the crash of the military chopper yesterday which was carrying Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat and 13 other persons. Watch what he said.