scorecardresearch
 
Advertisement

CDS रावत के अलावा ये 11 जवान हादसे का श‍िकार, मातम में पर‍िवार

CDS रावत के अलावा ये 11 जवान हादसे का श‍िकार, मातम में पर‍िवार

कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 जवानों का आज दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा. कुन्नूर हादसे में जनरल रावत के साथ 11 और जवान शहीद हो गए. कोई यूपी का रहने वाला था तो कोई राजस्थान, कोई पंजाब तो कोई बंगाल, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों का रहने वाला था. इनके परिवारों पथराई आंखों से बेटों के पार्थिव शरीर की राह तक रहे हैं. इस हादसे ने जैसे पूरे देश के घरों में अंधेरा कर दिया है. देखें

Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and 12 others including his wife Madhulika and 11 armed forces personnel lost their lives in a helicopter crash in Tamil Nadu's Coonoor. Apart from CDS these 11 jawan killed in chopper crash. Watch video.

Advertisement
Advertisement