scorecardresearch
 
Advertisement

Bipin Rawat's Chopper Crash: घने जंगल में जलता हुआ हेलिकॉप्टर, हर तरफ मलबा! सामने आया घटनास्थल का VIDEO

Bipin Rawat's Chopper Crash: घने जंगल में जलता हुआ हेलिकॉप्टर, हर तरफ मलबा! सामने आया घटनास्थल का VIDEO

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सवार थे. बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सूत्रों के मुताबिक, 11 शव बरामद कर लिए गए हैं. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत, बिग्रेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरेश्वर सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे. यह सभी सीडीएस का स्टाफ है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. देखें

An Air Force helicopter, with CDS General Bipin Rawat and some of his family members on board, crashed in Tamil Nadu's Coonoor on Wednesday. Some senior officials were on board the chopper which crashed in Coonoor. Of the 14, 11 people have lost their lives. Watch video from the spot.

Advertisement
Advertisement