तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सवार थे. बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सूत्रों के मुताबिक, चार शव बरामद कर लिए गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, MI सीरिज का सेना का यह हेलिकॉप्टर कोयंबटूर के सुलूर एयरफोर्स बेस से कुन्नूर के वेलिंगटन जा रहा था. अचानक मौसम बिगड़ जाने के कारण हादसा हो गया. MI सीरिज का ये हेलिकॉप्टर बेहद सुरक्षित माना जाता है. जानें इसकी खासियत.
An Indian Air Force helicopter crashed in Tamil Nadu's Coonoor on Wednesday. The Chief of Defence Staff, General Bipin Rawat, was on board the chopper. Watch how safe is IAF's helicopter Mi-17V-5.