scorecardresearch
 
Advertisement

CDS Bipin Rawat का हेलि‍कॉप्टर कैसे हुआ क्रैश? जान‍िए क्या कहती है इंवेस्टिगेशन थ्योरी

CDS Bipin Rawat का हेलि‍कॉप्टर कैसे हुआ क्रैश? जान‍िए क्या कहती है इंवेस्टिगेशन थ्योरी

देश का सबसे बड़े जनरल, भारतीय वायुसेना के सबसे सुरक्षित और Advanced हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते हैं और हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाता है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठता है कि ऐसा कैसे हो सकता है ? इस सवाल का जवाब तो जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगा और इसकी शुरुआत हो चुकी है. आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्राई सर्विस इंक्वायरी की घोषणा कर दी है, जो इस क्रैश की वजह से जुड़े बड़े सवालों के जवाब तलाशेगी. सुलुर से जनरल रावत ने इस हेलीकॉप्टर से करीब 11:48 बजे वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी. पायलट का आखिरी मैसेज था कि वो 4000 फीट की ऊंचाई पर है. 12 बजकर 08 मिनट के आसपास ATC से हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया और करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर मिली. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हादसे से पहले पायलट को डिस्ट्रेस कॉल तक करने का वक्त नहीं मिला ? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The defence ministry announced a tri-services inquiry to probe the causes of the helicopter crash which killed Chief of Defence Staff General Bipin Rawat, his wife Madhulika and 11 military personnel. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement