scorecardresearch
 
Advertisement

CDS Bipin Rawat बेहद सामान्य से परिवार से थे, देखें उनके जीवन की अनसुनी कहानियां

CDS Bipin Rawat बेहद सामान्य से परिवार से थे, देखें उनके जीवन की अनसुनी कहानियां

बहुत कम लोगों को पता है कि जनरल बिपिन रावत एक सामान्य से परिवार से थे. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक छोटे से गांव में जन्में, ऐसे गांव जहां सड़क तक नहीं थी लेकिन पहाड़ की पखडंडियों से अपना सफर शुरू करके वो देश में सेना के सर्वोच्च पद तक पहुंच गए. बिपिन रावत का जीवन मश्किलों में गुजरा, लेकिन देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के लिए स्कूल के दिनों में मिले संस्कार और शिक्षा का बड़ा महत्व है. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के परसई गांव में रावत का जन्म हुआ था, आज भी इसी गांव में परिवार के सदस्य रहते हैं. घरवालों के मुताबिक सेना में भर्ती होने के बाद भी उन्होंने गांव से रिश्ता जोड़े रखा.

Bipin Rawat belongs to a very simple middle class family. Very few people know that General Bipin Rawat was from a normal family. Born in a small village in the Pauri district of Uttarakhand, a village that did not even have a road but started his journey from the foothills of the mountain, he rose to the highest rank of the army in the country. Watch Video.

Advertisement
Advertisement