Bipin Rawat Death: देश ने बुधवार को अपने कई जांबाज सैन्य अफसरों को खो दिया. जिसमें देश के पहले Chief of Defence Bipin Rawat भी शामिल हैं. सबसे सुरक्षित Mi-17V5 हेलिकॉप्टर. सुरक्षा का पूरा ताम झाम. General Bipin Rawat वेलिंगनट के स्टाफ college में lecture देने के लिए निकले थे. साथ में पत्नी Madhulika Rawat और 12 दूसरे लोग भी थे. और निलगिरी की पहाड़ियों में helicopter आग के गोले में तब्दील हो गया. किसी ने सोचा नहीं था कि जिनके कंधों पर हिंदुस्तान की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी उन्हें इतनी जल्दी कांधों की जरूरत पड़ेगी. देखें वीडियो.