scorecardresearch
 
Advertisement

Bipin Rawat Chopper Crash: VVIP चॉपर में निकले थे CDS बिपिन रावत, जानें कैसे हुआ हादसा

Bipin Rawat Chopper Crash: VVIP चॉपर में निकले थे CDS बिपिन रावत, जानें कैसे हुआ हादसा

जिस जनरल से दुश्मन थर-थर कापंते थे, जिस जनरल ने दुश्मन को उसी के घर में घुस कर मारने का शौर्य दिखाया, जिस जनरल ने रणकौशल के मायने बदल दिए, नीलगिरि जिले के वेलिंगटन के मद्रास रेजीमेंटल सेंटर में जब उन्हें आखिरी विदाई जा रही थी तो शोक में डूबा हुआ था शहर. नम थी हरेक की आंखें. मद्रास रेजीमेंटल सेंटर में आकर खुद तमिलनाडु से सीएम स्टालिन ने जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी. कल दिल्ली में पूरे सैनिक सम्मान से जनरल रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा. आज संसद के दोनों सदनों में राजनाथ सिंह ने कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे पर बयान दिया और हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की. राजनाथ सिंह ने अपने बयान में सिलसिलेवार तरीके से पूरे हादसे की जानकारी दी. देखें ये खास रिपोर्ट.

CDS General Bipin Rawat was given his last farewell at the Madras Regimental Center in Wellington, Nilgiris district. CM Stalin also paid tribute to General Rawat. Tomorrow, General Rawat will be cremated with full military honors in Delhi. Defense Minister Rajnath Singh gave information about the entire accident in a sequential manner in the parliament. Know how the accident happened?

Advertisement
Advertisement