scorecardresearch
 
Advertisement

देश में Diwali का जश्न, हाड़ कंपाने वाली ठंड में जवान कैसे कर रहे सरहदों की हिफाजत? देखें

देश में Diwali का जश्न, हाड़ कंपाने वाली ठंड में जवान कैसे कर रहे सरहदों की हिफाजत? देखें

एक तरफ पूरा देश दिवाली मना रहा था और दूसरी तरफ सेना के वीर जवान अपने जीवन की चिंता किये बगैर सरहद पर खड़े देश की रक्षा कर रहे थे. इस बार ठंड की शुरुआत भी जल्दी हुई है इसलिए भारत चीन के बॉर्डर पर इस समय हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. जल्दी ठंड आने की वजह से ये भी तय है कि ये सर्दियां लंबी होंगी. लेकिन इन जवानों के लिए कोई सर्दी, गर्मी, बरसात कोई मायने नहीं रखता. ये सैनिक हर त्यौहार भी मनाते हैं, अपने तरीके से, घर से दूर, दुश्मनों के बेहद करीब. नार्थ सिक्किम में तो इतनी ठंड में भी सैनिकों का प्रशिक्षण जारी है. देखें दिवाली के खास मौके पर जवान कैसे कर रहे हैं सरहदों की हिफाजत.

The whole country was celebrating Diwali. Meanwhile, the brave soldiers of the army were protecting the country standing on the border without worrying about their lives. There is a chilling cold on the India-China border. But no winter, summer, or rain can stop these soldiers. Know how the jawans are protecting the borders.

Advertisement
Advertisement