बंगाल का हाल भी बिहार से जुदा नहीं हैं. हिंसा की आग के बीच सिर्फ और सिर्फ सियासत जारी है. इस बीच केंद्र सरकार की मामले में एट्री हुई है. हिंसा को लेकर गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी हैं. बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांतों ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी जिसके बाद गृहमंत्रालय एक्शन में आया है.
There has been an entry of the Central Government in the Bengal violence case. The Home Ministry has sought a report from the state government regarding the violence. Bengal's BJP President Sukanto had written a letter to Amit Shah.