scorecardresearch
 
Advertisement

केंद्र सरकार नें BSF की बढ़ाई ताकत, देखें अब मिल गए कौन से नए अधिकार

केंद्र सरकार नें BSF की बढ़ाई ताकत, देखें अब मिल गए कौन से नए अधिकार

दुनिया के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल को अब नई ताकत मिल गई है. पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटे राज्यों में बीएसएफ का दायरा बढ़ गया. बीएसएफ का ना सिर्फ दायरा बढ़ा बल्कि अधिकार भी बढ़े. अब बीएसएफ अपने इलाके में ना सिर्फ तलाशी ले पाएगी, बल्कि उसे जब्त करने और गिरफ्तारी का भी हक होगा. बीएसएफ की ताकत क्या बढ़ी, सियासत आसमान पर जा पहुंची. पंजाब ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस से लेकर विपक्ष तक केंद्र सरकार के फैसले पर हमलावर हो गए. लेकिन, कांग्रेस में बगावती तेवर अपनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सीएम चन्नी को सुरक्षा का पाठ पढ़ा दिया. देखें ये रिपोर्ट.

The world's largest border security force, BSF, has now got a new power. The jurisdiction of BSF has been increased in the states adjoining Pakistan and Bangladesh. But now politics have started over it. CM Channi opened a front against the central government. But, former Chief Minister Amarinder Singh taught about security to CM Channi. Watch this report.

Advertisement
Advertisement