करीब 3 हफ्तों के अंतराल के बाद किसानों और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर से बातचीत शुरु होगी. 30 दिसंबर यानि इसी हफ्ते बुधवार को किसान नेता और केंद्र 7वें दौर की चर्चा के लिए आमने-सामने बैठेंगे. इससे पहले 8 दिसंबर को किसान नेताओं की बातचीत गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई थी. दो दिन पहले भेजी गई किसानों की चिट्ठी पर आज अमित शाह और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच एक बैठक हुई. इस बैठक के बाद ही सरकार ने किसानों को बातचीत के सिलसिले में अपना जवाब भेजा. देखें आखिर क्यों बढ़ाई गयी बैठक की तिथि.
After almost 3 weeks, the central government and the farmers will have a meeting again. On 30th December, Wednesday, the farmer leaders and the center will sit face to face for the 7th round of discussions. Farmers sent a proposal to have a discussion on 29th December but the govt extended it for one day, know why.