scorecardresearch
 
Advertisement

Central Vista Project: क्यों है नए संसद भवन की जरूरत? Lok Sabha Speaker Om Birla ने बताया

Central Vista Project: क्यों है नए संसद भवन की जरूरत? Lok Sabha Speaker Om Birla ने बताया

देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन को बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर केंद्र की तरफ 20 हजार करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन जिसे केंद्र सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजना बता रही है, उसी पर विपक्ष की लगातार हमलावर हो रहा है. नए संसद भवन पर उठ रहे सवालों के बीच आजतक से खास बातचीत की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने. इस खास बातचीत में ओम बिरला ने बताया कि क्यों नए संसद भवन की जरूरत है. उन्होंने ये भी बताया कि नए संसद भवन बनने के बाद पुराने संसद भवन के साथ क्या होगा. देखें ओम बिरला के साथ खास बातचीत.

In an exclusive interaction with AajTak, Lok Sabha speaker spoke about the central vista project. There are many kind of expenses that would be curtailed through the new Parliament building, said OM Birla. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement