scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistani प्रोपेगेंडा कर रहे 20 YouTube चैनल और 2 वेबसाइट ब्लॉक, केंद्र ने दिए आदेश

Pakistani प्रोपेगेंडा कर रहे 20 YouTube चैनल और 2 वेबसाइट ब्लॉक, केंद्र ने दिए आदेश

भारत के खिलाफ पाकिस्तानी दुष्प्रचार अभियान को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी कदम उठाया है. देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा कर रहे 20 YouTube चैनल्स को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ब्लॉक कर दिया है. इतनी ही नहीं इन यूट्यूब चैनल्स के साथ ही दो वेबसाइटों के खिलाफ भी भारत विरोधी प्रचार को लेकर कार्रवाई की गई है. बताया गया है कि अलग-अलग आदेशों में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcast Ministry) ने Youtube को 20 चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. क्या है ये पूरा मामला, जानने के लिए देखिए वीडियो.

The Central government has ordered 2 websites and 20 YouTube channels to be blocked under the new information technology rules notified this year, a ministry of information and broadcasting statement said on Tuesday. Watch this video to know the whole matter.

Advertisement
Advertisement