सभी निजी क्रिप्टो करंसी पर मोदी सरकार पाबंदी लगाने जा रही है. इसके लिए संसद के शीतकालीन सत्र में बिल लाया जाएगा. ये सत्र 29 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. केंद्र सरकार क्रिप्टो करेंसी पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. सरकार इसके लिए संसद के शीतकालीन सत्र में 'द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिसियल डिजिटल करेंसी बिल 2021' (The Cryptocurrency & Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021) लाएगी. हालांकि क्रिप्टो करेंसी तकनीक के उपयोग को लेकर सरकार कुछ ढील भी दे सकती है. इस बिल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से सरकारी डिजिटल करेंसी चलाने के लिए फ्रेमवर्क का प्रावधान होगा. देखिए.
The central government has proposed to present a Bill on cryptocurrency in the upcoming Winter Session of Parliament to facilitate creation of the official digital currency to be issued by the Reserve Bank of India (RBI). The Bill also seeks to prohibit all private cryptocurrencies in India. Watch.