scorecardresearch
 
Advertisement

सोशल मीडिया पर 'पॉवरी गर्ल' को टक्कर देने आए 'चाट वाले चाचा', रातों-रात हुए वायरल

सोशल मीडिया पर 'पॉवरी गर्ल' को टक्कर देने आए 'चाट वाले चाचा', रातों-रात हुए वायरल

सोशल मीडिया पर हाल ही में पॉवरी गर्ल का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. लेकिन, अब उसे टक्कर देने के लिए आ गए हैं चाट वाले चाचा. सोशल मीडिया पर आने के बाद चाट वाले चाचा पॉवरी गर्ल से भी ज्यादा तेजी से वायरल हुए. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के वायरल वीडियो पर है. दरअसल, दो चाट वालों में ग्राहकों को लेकर कुछ बहस हुई जिसके बाद उनकी लड़ाई हो गई और उनकी ये लड़ाई सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. चाचा इतना वायरल हो गए की ट्वीटर पर #चाचा ट्रेंड करने लगा. देखें वीडियो.

A video of two groups fighting over customers for chaat in a Uttar Pradesh town has gone viral, but one of the men, who has henna-streaked hair, was lavished the most attention on social media. In the viral video, several men fought pitched battles with sticks and rods. Watch Video.

Advertisement
Advertisement