किसानों ने आज दिन में 12 बजे से लेकर 3 बजे तक, 3 घंटे का चक्का जाम किया. ये चक्का जाम दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर बाकि हर जगह पर किया गया था लेकिन हालात जहां सबसे खराब दिखे, वो है पंजाब हरियाणा का शंभू बॉर्डर. यहां हालात पुलिस के हाथों से भी बाहर जा चुके थे और पुलिस भी यहां बेबस दिखाई दी. देखें रिपोर्ट