देश के तीन राज्यों को छोड़ कर बाकि जगहों पर किसान सड़कों पर उतर कर चक्का जाम कर रहे हैं. देश के अलग अलग राज्यों से तस्वीरें सामने आ रही हैं कि किस तरह किसान इस बार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि जरुरी सेवाएं बाधित ना हों. 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से पुलिस और प्रशासन भी चौकन्नी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. देखें देश भर से आयी ये तस्वीरें और आंदोलन का ताजा हाल.