scorecardresearch
 
Advertisement

क‍िसानों का चक्काजाम, NCR में द‍िखे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; देखें खबरें फटाफट

क‍िसानों का चक्काजाम, NCR में द‍िखे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; देखें खबरें फटाफट

किसानों ने चक्का जाम को देखते हुए एनसीआर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए. वहीं, चक्का जाम से पहले ही किसानों ने कहा था कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में कोई चक्का जाम नहीं होगा. दिल्ली में चक्का जाम पर बोलते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश की राजधानी पहले से ही बंद है. ऐसे में दिल्ली में भी चक्का जाम नहीं किया जाएगा. हालांकि, दिल्ली में सुरक्षा को लेकर पहले से ही सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया. देखें खबरें फटाफट.

In view of the Farmers' chakka jam, strict security arrangements were made by NCR. At the same time, before the cake, jam, the farmers had said that there will be no chakka jam in Uttar Pradesh and Uttarakhand. Speaking on Chakka jam in Delhi, farmer leader Rakesh Tikait said that the country's capital is already closed. In such a situation, there will be no jam in Delhi. Watch video.

Advertisement
Advertisement