उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद भारी तबाही हुई है. पहाड़ी इलाकों में तबाही के बाद अब निचले इलाकों में लोगों को सुरक्षित रखने पर ध्यान दिया जा रहा है. हरिद्वार और ऋषिकेश में एहतियात के तौर पर राफटिंग और अन्य वॉटर स्पोर्टस पर रोक लगा दी गई है. वहीं, गंगा तट के किनारे बने होटल और कैंप्स को हाई अलर्ट पर रहने के लिए बोला गया है. लोगों को गंगा तट से पीछे रहने की हिदायत दी गई है. हालांकि, चमोली में हुई त्रासदी का असर अभी ऋषिकेश और हरिद्वार तक नहीं पहुंचा है. देखें ऋषिकेश से आजतक संवाददाता की ये ग्राउंड रिपोर्ट.
Rescue teams were rushed to Uttarakhand on Sunday after a glacier burst in Chamoli district caused flash floods killing several people. The authorities in Haridwar and Rishikesh have issued advisory. Water sports have been stopped for some time as precautionary measures. Watch this ground report from Rishikesh.