scorecardresearch
 
Advertisement

Tapovan में Rescue Operation जारी, मृतक के परिजनों को 4 लाख मुआवजा

Tapovan में Rescue Operation जारी, मृतक के परिजनों को 4 लाख मुआवजा

उत्तराखंड के चमोली में गलेशियर टूटने से बड़ी तबाही हुई है. इस हादसे में अबतक 10 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जब्कि अबतक 25 लोग रेस्क्यू किए जा चुके हैं, जिसमें 12 तपोवन और 13 रैणी से रेस्क्यू किए गए हैं. एक टनल से ITBP ने 16 लोगों को निकाला है, जब्कि दूसरी टनल में 30 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने करीब 170 लोगों के लापता होने की बात कही है. ITBP, SDRF की संयुक्त टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. वहीं, राज्य सरकार ने घोषणा की है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 4 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As many as 16 people, who were trapped in a tunnel near Tapovan of Uttarakhand's Chamoli after a glacier breach, were rescued by ITBP personnel on Sunday. Now, SDRF, NDRF, ITBP teams are trying to rescue people who are trapped in another tunnel. So far, 10 dead bodies have been discovered. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement