उत्तराखंड के चमोली में बर्फबारी के कारण फंसे पांच पर्यटकों का रेस्क्यू किया गया. ये पर्यटक ऋषिकेश से नए साल का जश्न मनाने आए थे. 27 दिसंबर से फंसे इन पर्यटकों की मदद आईटीबीपी ने की. गमसाली में आईटीबीपी जवानों ने इनका ख्याल रखा, खाना और हीटर का इंतजाम किया. पर्यटकों की कार अभी भी बर्फ में फंसी है. VIDEO