Lunar Eclipse 2021 in India: थोड़ी देर में साल का पहला चंद्रग्रहण शुरू होने वाला है. ये चंद्रग्रहण ऐसे वक्त में आया है जब ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान आया हुआ है. क्या चंद्रग्रहण का असर तूफान पर पड़ेगा? मौसम विभाग के मुताबिक चंद्रग्रहण से तूफान का असर और तीव्र हो सकता है. इसकी वजह ये है कि पूर्णिमा और पूर्ण चंद्रग्रहण के दिन समंदर में ज्वार-भाटा पैदा होता है. यास तूफान की वजह से पहले से ही समंदर में तेज लहरें पैदा हो रही हैं. इस मुद्दे पर क्या कह रहे हैं वैज्ञानिक, जानने के लिए देखिए वीडियो.
Lunar Eclipse 2021 in India: Cyclone Yaas began making landfall Wednesday morning, crossing the Indian East Coast near Dhamra port in Odisha. This "very severe cyclonic storm" comes on a full moon day that coincides with a lunar eclipse. The IMD has warned that Cyclone Yaas's post-landfall impact might be worsened due to spring tides resulting from the full moon and lunar eclipse. Watch this video to know what scientists have to say on this.