हाथरस मामले पर सियासी घमासान भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. आजतक ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की. वहीं बलरामपुर नहीं जाने को लेकर चंद्रशेखर ने कहा, जहां अन्याय होता है मैं वहां जाता हूं. मैं पूरे देश में जाता हूं. बलरामपुर में भी हमारी भीम आर्मी के प्रतिनिधी गए थे. बलरामपुर में पीड़ित परिवार जांच से संतुष्ट है जबकि हाथरस में संतुष्ट नहीं है. तो मैं कैसे न जाऊं? देखें वीडियो.
Bhim Army chief Chandrashekhar Azad, who on Sunday visited the family of the victim in Hathras, has been booked for violating Section 144. Speaking exclusively with Aaj Tak, Chandrashekhar talked about why he visited Hathras and not Balrampur. Watch the video for more details.