उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हादसा हुआ. यहां चारबाग रेलवे स्टेशन के पास शहीद एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना अभी तक सामने नहीं आई है. चारबाग स्टेशन से करीब 50 मीटर पहले खम्मन पीर ब्रिज के पास पैसेंजर गाड़ी संख्या 4674 अमृतसर से जयनगर एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतर गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Two bogies of a train which was on its way to Jaynagar from Amritsar derailed in Lucknow on Monday morning, a railway official said. No casualty has been reported in the incident and the 4674 Shahid Express has left for its onward journey. Watch the video for more information.