Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे और आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं. कोर्ट ने IPC की अलग-अलग धाराओं में आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं. आशीष मिश्रा और अन्य आरोपियों पर हत्या, हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर आरोप तय हुए हैं. अब मामले में 16 दिसंबर से ट्रायल शुरू होगा.
In the Lakhimpur Kheri violence case, charges have been framed against accused Ashish Mishra, son of Union Minister of State for Home Affairs Ajay Mishra. The court has framed charges against 13 accused including Ashish Mishra under different sections of IPC. Watch this video to know more.