scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Case में आशीष मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर, जानें क्या हैं आरोप

Lakhimpur Kheri Case में आशीष मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर, जानें क्या हैं आरोप

लखीमपुर खीरी कांड में पुलिस ने कह दिया है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा ही मुख्य आरोपी है. यूपी पुलिस ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में फाइल की है. सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट में पुलिस ने कहा है कि आशीष मिश्रा ने अपने रिवॉल्वर और रायफल से फायरिंग भी की. पुलिस ने बैलेस्टिक रिपोर्ट के आधार पर फायरिंग की पुष्टि की है. साथ ही अंकित दास नाम के आरोपी ने भी गोलीबारी की. 5000 पन्ने की चार्जशीट में पुलिस ने कई और खुलासे किए हैं. चार्जशीट के मुताबिक गृहराज्य मंत्री के साले वीरेंद्र शुक्ला पर भी सबूत छिपाने के संगीन आरोप हैं, जो खुद भी थार के साथ जा रही स्कॉर्पियो में मौजूद था. देखें पूरी रिपोर्ट.

The police have revealed that Ashish Mishra, son of Union MoS for Home Ajay Mishra Teni, is the main accused in the Lakhimpur Kheri case. UP Police has filed a 5000-page charge sheet in court. As per sources, in the charge sheet, the police have said that Ashish Mishra fired with his revolver and rifle. Virendra Shukla, brother-in-law of Ajay Teni has been accused of hiding evidence. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement