देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. पीएम के इस घोषणा का भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने स्वागत किया है. 'आजतक' से बातचीत में टिकैत ने कहा कि फैसला ठीक है. लंबे समय से इसकी डिमांड थी. हालांकि, सियासत पर कटाक्ष करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि भारत रत्न के बदले कहीं वोट तो नहीं मांगा जा रहा. उन्होंने कहा कि सब लोग अपना-अपना दांव चल रहे हैं. देखें पूरा इंटरव्यू.