मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से चीते लाए गए हैं. जिसके अच्छे परिणाम भी अब देखने को मिलने लगे हैं. विलुप्त हो चुकी श्योपुर की प्राचीन काष्ठ कला के कलाकारों को ये उम्मीद जाग गई कि चीतों के वहां आने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और उनके व्यापार में वृद्धि होगी. साथ ही उनकी काष्ठ कला पहचान भी मिलेगी. देखें आज की पॉपुलर न्यूज.