scorecardresearch
 
Advertisement

चेन्नई: AIADMK के दो गुटों के बीच झड़प, पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी के समर्थक भिड़े

चेन्नई: AIADMK के दो गुटों के बीच झड़प, पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी के समर्थक भिड़े

चेन्नई में एआईएडीएम के दो गुटों के बीच वर्चस्व की जंग में सिरफुटौव्वल शुरू गया है. एआईएजीएमके कार्यकर्ता पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में बड़ी तादाद में नेता विपक्ष पलानीस्वामी के स्वागत में उमड़े थे. उसी दौरान बवाल शुरू हो गया. नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. समर्थकों ने दूसरे पक्ष के पोस्टर पर पत्थरबाजी की और उन्हें फाड़ भी दिया. एक गुट के समर्थक जबरदस्ती पार्टी ऑफिस में घुस आये और दरवाजा भी तोड़ दिया. समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और बहुत बवाल किया. देखें ये पूरा वीडियो.

In Chennai, the battle for supremacy between the two factions of AIADMK has started. Supporters of Panneerselvam and Palaniswami of AIADMK clashed in the party office. The situation reached a scuffle. Watch this full video.

Advertisement
Advertisement