आज छठ के पर्व का अहम दिन है. डूबते सूर्य को आज अघ्य दिया जाएगा. कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए घाटों पर छठ मनाया जा रहा है. कोरोना की वजह से छठ पूजा की खास व्यवस्था की गई है. आस्था के महापर्व छठ आने पर मशहूर सिंगर शारदा सिन्हा की आवाज हर तरफ गूंजने लगती है. जिसे सुन लोग आनंदमय हो जाते हैं. सुनें शारदा सिन्हा की आवाज में छठ गीत.