आस्था के महापर्व का आज तीसरा दिन है. यानी आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. कोरोना के इस संक्रमण काल में वैसे तो पहले जैसी रौनक नहीं है लेकिन आस्था में किसी तरह की कमी भी नहीं है. महामारी के संकट को देखते हुए इस महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को दो गज की दूरी और मास्क जरुरी की अहमियत को भी समझना है. छठ पूजा में तृणमूल और बीजेपी के कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. वीडियो में देखें श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए तृणमूल और बीजेपी में कैसी मची होड़.