scorecardresearch
 
Advertisement

Chhattisgarh में नक्सली हमले पर Delhi में Amit Shah ने बुलाई बैठक, क्या होगा एक्शन?

Chhattisgarh में नक्सली हमले पर Delhi में Amit Shah ने बुलाई बैठक, क्या होगा एक्शन?

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए हैं. सभी के शव मिल गए हैं. एक जवान के अभी भी लापता होने की खबर है. दिल्ली में नक्सल हमले पर अमित शाह की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि टॉप नक्सली कमांडर हिडमा की तलाश के लिए सुरक्षा बल अलर्ट पर थे. हिडमा को बीजापुर में पिछले महीने ट्रेस भी किया गया था. सूत्रों के मुताबिक करीब 100 माओवादियों के साथ हिडमा बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में कैंप कर रहा था. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

In an encounter between security forces and Naxals at the Sukma-Bijapur border in Chhattisgarh on Saturday, 22 jawans lost their lives and 31 sustained injuries. One soldier is believed to be missing. Union Home Minister Amit Shah will reach Delhi to take stock of the situation in Chhattisgarh with top officials. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement