छत्तीसगढ़ के जशपुर में दर्दनाक हादसे की तस्वीर सामने आई है. दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद का पूरे इलाके में तनाव की स्थिति हो गई. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की जमकर पिटाई की. पुलिस ने गाड़ी चला रहे दोनों शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गांजा तस्कर बताए जा रहे हैं. जिसकी गाड़ी से गांजा भी बरामद हुआ है. देखें वीडियो.
Spine chinning visuals came from Chhattisgarh on Friday. Festive cheer turns into sheer horror on the streets of Chhattisgarh's Jashpur. An SUV rammed a Durga puja procession, killing one and leaving 16 injured. The police have arrested two suspects- 21-year-old Bablu Vishvakarma and 26-year-old Shishupal Sahoo. Watch the video to know more.