scorecardresearch
 
Advertisement

छत्तीसगढ़: रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में धमाका, 6 CRPF जवान जख्मी

छत्तीसगढ़: रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में धमाका, 6 CRPF जवान जख्मी

शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर धमाका हो गया. रायपुर 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे. तभी ग्रेनेड ट्रेन की बोगी में रखते वक्त फट गया. यह घटना सुबह के 6 बजे का बताया जा रहा है. इस धमाके में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 6 जवान घायल हो गए है. सीआरपीएफ के एक हवालदार की हालात गंभीर है. और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर सीआरपीएफ के सीनियर अधिकारी पहुंच गए हैं. देखें वीडियो.

Blast at Raipur railway station. Six Central Reserve Police Force (CRPF) jawans were injured after the grenade which was kept in the dummy cartridge box exploded as soon as it was kept in the train bogie. One jawan is critical and admitted to the hospital. The incident took place around 6 am while the train was on the platform. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement