scorecardresearch
 
Advertisement

बेरोजगारी से लेकर मंहगाई तक पर, देखें क्या बोले मुख्य आर्थिक सलहाकार KV Subramaniam

बेरोजगारी से लेकर मंहगाई तक पर, देखें क्या बोले मुख्य आर्थिक सलहाकार KV Subramaniam

कोरोना की दूसरी लहर ने देश के सामने काफी दिक्कते लाकर खड़ी कर दी है, इस बीच भारी मात्रा में लोगों ने नौकरियों गंवाई है. मंहगाई भी अपने चरम पर है. आजतक से इसपर मुख्य आर्थिय सलाहाकार केवी सुब्रमण्यम ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा लॉकडाउन की वजह आर्थिक कार्यों में थोड़ा ब्रेक लगा था. लेकिन अब कई राज्यों में ल़ॉकडाउन में ढिलाई दी जा रही है, ऐसे में उम्मीद है आने वाले कुछ महीनों में मंहगाई भी कम हो जाएगी. देखें वीडियो.

The second wave of corona creates a lot of problems in front of the country. A large number of people also lost their job. Between all this Inflation is at its peak. Chief Economic Adviser KV Subramaniam had a special conversation with Aaj Tak on this. He said that due to the lockdown, there was a slight break in the economic work, but now states are providing relaxation from lockdown,so it is expected that inflation will also reduce in the coming few months. Watch video.

Advertisement
Advertisement