scorecardresearch
 
Advertisement

आने वाले साल में GDP में होगी 11 प्रतिशत की वृद्धि, देखें मुख्य आर्थिक सलाहकार क्या बोले

आने वाले साल में GDP में होगी 11 प्रतिशत की वृद्धि, देखें मुख्य आर्थिक सलाहकार क्या बोले

इस बार के बजट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, दरअसल, ये बजट कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं. रोजगार और देश की जीडीपी को उठाने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे इसपर सभी की निगाहें हैं. इसी बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने कहा कि आने वाले साल में जीडीपी में 11 प्रतिशत की वृद्धि आएगी. साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर भी चर्चा की और बताया कि सरकार द्वारा उस समय उठाए गए कदम मिनी बजट ही थे. देखें आजतक के साथ उनकी खास बातचीत.

Finance Minister Nirmala Sitharaman on Friday tabled the Economic Survey 2020-21 in the Parliament amid Opposition uproar during the Budget session. The survey has forecast the real GDP to grow 11 per cent in 2021-22. In an exclusive interview with Aajtak, Chief Economic Advisor Krishnamurthy Subramanian explained how it is possible. Watch the video.

Advertisement
Advertisement