scorecardresearch
 
Advertisement

Children's Covid Vaccination शुरू, देखें दिल्ली-मुंबई-गुजरात के सेंटर्स का हाल

Children's Covid Vaccination शुरू, देखें दिल्ली-मुंबई-गुजरात के सेंटर्स का हाल

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आज से बच्चों का वैक्सीनेशन होने जा रहा है. वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है. जिन बच्चों ने कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवा है वो सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं. दिल्ली में 9 बजे से टीकाकरण शुरू होगा. दिल्ली में 159 सेंटर्स पर बच्चों को कोविड टीका लगाया जाएगा. इनकी लिस्ट दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन ने जारी की है. बता दें कि इसके लिए कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म पर रविवार शाम तक इस उम्र के बच्चों को टीका लगवाने के लिए 6 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं. बच्चों के लिए अलग से सेंटर बनाए गए हैं. देखें

COVID-19 vaccination drive for beneficiaries in the age bracket of 15-18 years begins in Gujarat. Potential beneficiaries began registering themselves on the Co-WIN portal from January 1, 2022, or they can also avail of a walk-in registration when vaccination commences from today.

Advertisement
Advertisement