चीन की एक ब्रॉड गुप नामक कंपनी ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो सुनने में ही असंभव सा लगता है. इस कंपनी ने एक दस स्टोरी बिल्डिंग महज़ 28 घंटे 45 मिनिट में तैयार कर दी. ये इमारत चीन के शहर चांग्शा में बनाई गई है. इतने कम वक्त में हुए निर्माण ने इंटरनेट पर पूरे दुनिया में तहलका मचा दिया है, देखें ये वीडियो.