scorecardresearch
 
Advertisement

Psychological War: LAC पर लाउडस्पीकर लगाकर पंजाबी गाने बजा रही चीनी सेना

Psychological War: LAC पर लाउडस्पीकर लगाकर पंजाबी गाने बजा रही चीनी सेना

चीनी सेना पर तो विस्तारवादी सोच का ऐसा नशा सवार है कि उसे ना तो भारत से युद्ध के नुकसान नजर आ रहे हैं और ना ही ये समझ में आ रहा है कि वो LaC पर भारतीय सेना का चक्रव्यूह कैसे तोड़े. चीन अब अपनी इसी मनोदशा को छिपाने के लिए LaC पर लाउड स्पीकर वाला प्रोपगेंडा चला रहा है .जिसके तहत Forward Posts पर भारतीय सेना के टैंक और तोपों की तैनाती के जवाब में चीनी सेना, अपनी चौकियों पर लाउडस्पीकर लगाकर पंजाबी गाने बजा रही है और भारत विरोधी भाषणबाजी कर रही है. आसान शब्दों में कहें तो, भारतीय सेना की तोपों का जवाब चीनी सेना लाउडस्पीकर से दे रही है.

Chinese troops have set up loudspeakers that belt out Punjabi numbers at their forward posts! This comes in the wake of Indian troops setting up an around the clock observation at the dominating height near Finger 4, overlooking the positions of the Peoples Liberation Army. According to sources the post at which the Chinese Army has put up loudspeakers is under 24x7 constant watch by Indian soldiers and it is possible that the Chinese might be indulging in such drama to distract our troops or perhaps just relieve the pressure.

Advertisement
Advertisement