scorecardresearch
 
Advertisement

Tejas Fighter Jet के आगे China का JF-17, रूस का Mig-35 भी फेल

Tejas Fighter Jet के आगे China का JF-17, रूस का Mig-35 भी फेल

Tejas Fighter Jet: चीन का JF-17, दक्षिण कोरिया का FA-50, रूस का Mig-35 और Yak-130, इन सभी को पीछे छोड़ते हुए भारत का लड़ाकू विमान तेजस विदेशों की पहली पसंद बनता जा रहा है. ये सो टका सच है, इस लड़ाकू विमान की डिमांड अब सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बढ़ती चली जा रही है. दरअसल मलेशिया भारत के तेजस फाइटर जेट को खरीदकर अपने लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल करने वाला है, दोनों देश इस रक्षा खरीद को लेकर बातचीत की टेबल पर भी आ गए हैं. अगर ऐसा होता है तो भारत रक्षा निर्यात के क्षेत्र में भी आगे बढ़ जाएगा. अब तक भारत विश्व में हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है. इस लिहाज से भी ये खबर हमारे लिए काफी अच्छी है.

Advertisement
Advertisement