scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक के So Sorry से बैचेन हुआ चीन, व्यंग्य को आतंकवाद से जोड़ा

आजतक के So Sorry से बैचेन हुआ चीन, व्यंग्य को आतंकवाद से जोड़ा

लोकतंत्र में आलोचना होती और व्यंग्य भी किए जाते हैं लेकिन तानाशाही व्यवस्था वाले चीन में इसकी जगह नहीं. इसीलिए, चीन को अब आजतक के मशहूर पॉलीटून सो सॉरी का एक वीडियो चुभ गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एनिमेटिड कैरेक्टर, भारत में बैन चीनी एप्स को शूट करता दिख रहा है. चीन के स्टेट मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चीनी इसे आतंकवाद मान रहे हैं. चीन की ये प्रतिक्रिया चोर की दाढ़ी में तिनके वाली कहावत को सही साबित करती है क्योंकि आतंकवाद को उसका समर्थन UN सुरक्षा परिषद में दिख चुका है. इसके साथ ही भारत के खिलाफ चीन की प्रोपेगेंडा मशीनरी का सारा तिकड़म भी बेनकाब हो रहा है. देखें वीडियो.

Chinese state media Global Times had made a bizarre statement that it had found proof of terrorism in India. Global Times has criticised AajTak's So Sorry politoon video, in which PM Modi is seen wielding guns at Chinese apps. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement