scorecardresearch
 
Advertisement

China की एक और चाल, 'Galwan झड़प की पहली फुटेज' बताकर जारी किया यह VIDEO

China की एक और चाल, 'Galwan झड़प की पहली फुटेज' बताकर जारी किया यह VIDEO

आज चाइनीज़ सरकार के इशारों पर चलने वाले वहां के मीडिया ने एक वीडियो जारी किया है और ये दावा किया जा रहा है कि ये गलवान घाटी में 15 जून की रात को हुई झड़प का पहला वीडियो है. आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. इस वीड‍ियो में गलवान में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव को दिखाया गया है. वीडियो में नदी के किनारे चीनी पोस्ट दिखाई दे रही है, जहां चीनी सैनिकों की भारी मौजूदगी थी. जिसके बाद के सीन में भारतीय सेना के एक अधिकारी आक्रामक चीनी सैनिकों के साथ शांति से खड़े दिखाई देते हैं. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में चीनी सैनिक लाठी-डंडों के साथ भारतीय सैनिकों को घेरते नजर आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों को पीछे हटाने के लिए उनसे भिड़ रहे हैं. इसके बाद के सीन में कई चीनी सैनिक घायल अवस्था में जमीन पर पड़े हुए दिखाई देते हैं. इस वीडियो के अंत में रात के अंधेरे में गलवान घाटी में दोनों तरफ के सैनिकों के बीच झड़प होती दिख रही है. चीनी मीडिया ने ये वीडियो जारी करके भारतीय सेना पर हमला करने का उल्टा आरोप भी लगाया है. लेकिन सच ये है कि चीन ऐसे फर्जी दावे करके खुद को पाक-साफ साबित करने की कोशिश कर रहा है.

Hours after the Chinese government officially stated that it was honouring five soldiers from the June 2020 clash in Ladakh's Galwan Valley four posthumously the country's state-owned media disseminated what it claimed was the first video footage of the deadly incident. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement