लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच लद्दाख के डेमचोक से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सैनिक को आज हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के बाद चीनी सैनिक को चीन वापस भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया चीनी सैनिक कॉरपोरल रैंक पर है और शांगजी इलाके का रहना वाला है. उसके पास से सिविल और मिलिट्री डॉक्यूमेंट बरामद मिले थे.हिरासत में लेने के बाद पीएलए सैनिक को अत्यधिक ऊंचाई और कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, खाना और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता दी गई. देखें वीडियो.
The Indian Army on Monday apprehended a Chinese soldier in eastern Ladakh. The Army said that the soldier had “strayed across the Line of Actual Control (LAC)” and will be handed over to the People Liberation Army (PLA) soon. Watch the video for more information.