scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet में शामिल होंगे Pashupati Paras, जानिए एतराज जताते हुए Chirag Paswan ने क्या कहा

Modi Cabinet में शामिल होंगे Pashupati Paras, जानिए एतराज जताते हुए Chirag Paswan ने क्या कहा

मोदी सरकार में LJP कोटे से पशुपति पारस की संभावित एंट्री के बाद LJP की लड़ाई और तेज हो गई. चिराग पासवान ने ट्वीट करके कहा है कि -पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति कुमार पारस जी को पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है. उन्होंने आगे कहा कि पारस जी हमारे दल के सदस्य नहीं हैं. पार्टी को तोड़ने जैसे कार्यों को देखते हुए उन्हें मंत्री,उनके गुट से बनाया जाए तो LJP का कोई लेना देना नहीं है. देखें वीडियो.

Pashupati Paras to take oath in Modi cabinet from the LJP quota. Now Chirag Paswan strongly objected against it. He tweeted Pashupati Kumar Paras has already been expelled from the Lok Janshakti Party due to anti-party activities. He further said that Paras is not a member of our party, LJP has nothing to do with him. Watch video.

Advertisement
Advertisement