बिहार से पलायन रोकने के लिए चिराग पासवान ने अपनी रणनीति साझा की. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, उद्योगीकरण और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. पासवान ने बताया कि बिहार को एजुकेशनल हब बनाने की दिशा में काम चल रहा है. उन्होंने रिवर्स माइग्रेशन की भी बात की और कहा कि वे बिहारी डायस्पोरा से संपर्क कर रहे हैं जो अपने राज्य के विकास में योगदान देना चाहते हैं.