scorecardresearch
 
Advertisement

मार्केट में आया चॉकलेट भुट्टा, आपने देखा वायरल हो रहा ये वीडियो

मार्केट में आया चॉकलेट भुट्टा, आपने देखा वायरल हो रहा ये वीडियो

लोग कुछ नया करने की चाहत में कुछ भी कर गुजरने से पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ क‍िया है एक सडक क‍िनारे भुट्टे बेचने वाले ने, ज‍िसका वीड‍ियो इन द‍िनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल एक वेंडर ने अपने ग्राहकों को कुछ नया स्वाद देने के ल‍िए एक प्रयोग के तहम भुट्टे पर चॉकलेट लगाकर बेचना शुरू क‍िया है. स्ट्रीट वेंडर उबले भुट्टे में चॉकलेट के अलावा चीज (मक्खन) और क्रीम भी लगाता है. इसके साथ ही नमक, मसाला और नींबू भी रगड़ता है. उसके इस चॉकलेट भुट्टे का वीडियो सोशल मीड‍िया पर देखकर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement