scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Alert: Delhi में Christmas पर चर्च के बाहर पुलिस का पहरा, देखें वीडियो

Omicron Alert: Delhi में Christmas पर चर्च के बाहर पुलिस का पहरा, देखें वीडियो

ओमिक्रॉन वेरिएंट की बढ़ती रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है. 17 राज्यों में 400 के पार केस हो गए हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है. कुल केस की तादाद 416 हो गई है. देशभर में जश्न पर ब्रेक लग गया है. महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा में लेट नाइट पार्टियों पर पाबंदी लग चुकी है. दिल्ली-एमपी-यूपी-कर्नाटक में पहले ही रोक है. बूस्टर डोज पर फैसले के लिए सरकार 3 हजार लोगों पर परीक्षण शुरू कर रही है. देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 77 हजार के पार है. दिल्ली में क्रिसमस के मौके पर चर्च के बाहर पुलिस नजर आई. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से चर्च में ज्यादा लोग एक साथ न इकट्ठे हों इसी बात का ध्यान रखने के लिए सुबह से पुलिस चर्च के गेट के बाहर बैरिकेडिंग करती दिखी.

The increasing speed of the Omicron cases has raised concerns. There have been over 400 cases in 17 states of India. Delhi, Maharashtra, Gujarat are most affected. Moreover in Delhi, not more than 200 persons are allowed to visit the church on Christmas day. Watch.

Advertisement
Advertisement